¡Sorpréndeme!

SBI Loan: SBI ने महंगे किया लोन, Repo Rate में बढ़ोतरी के बाद इन बैंकों ने बढ़ाया ब्याज| GoodReturns

2023-02-15 7 Dailymotion

इस बार 8 फरवरी को हुी MPC की मीटिंग में एक बार फिर से रेपो रेट में 25BPS की बढ़ोतरी की गई है. इसके बाद कई बैंकों ने अपने इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी की है. रिसेंटली स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने भी अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट में 10 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया है. अब इस इजाफे के बाद होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन आदि की EMI में बढ़ोतरी हो जाएगी.

#rbi #sbi #sbiloan